मां के बगल में सो रहे 16 दिन के बच्चे को उठा ले गया बंदर; वन व दमकल विभाग कर रहे तलाश

ओडिशा में बंदर 16 दिन के एक नवजात को उठा ले गया। घटना के दौरान वह घर में मां के बगल में सो रहा था। बच्चे की तलाश के लिए वन और दमकल विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चला रहे हैं। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह मामला कट्टक जिले के तलबस्ता गांव का है। शनिवार (31 मार्च) को बच्चा मां के ठीक बगल में सो रहा था। घर में उसी दौरान एक बंदर घुस आया था, जो बच्चे को उठा ले गया। घटना के फौरन बाद महिला को कुछ
» Read more