बेमिसाल: बेटी की मौत की खबर भी इस पुलिसकर्मी को एक घायल शख्स की जान बचाने से नही रोक पाई

उत्तर प्रदेश में एक पुलिसवाले ने बहुत ही अच्छी मिसाल कामय की है। बेटी की मौत की खबर सुनन किसी भी पिता के लिए बहुत ही दुख की बात होती है लेकिन इस पुलिसवाले बेटी की मौत की खबर जानने के बाद घर जाने के बजाए पहले अपनी वर्दी का फर्ज निभाना जरूरी समझा। यह मामला सहारनपुर का है, जहां पर 57 वर्षीय भूपेंद्र तोमर 23 फरवरी की सुबह 9 बजे रोजाना की तरह अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश 100 गाड़ी पर सवार होकर पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। टीम बड़गांव इलाके
» Read more