देश के सभी पांच सितारा होटलों से हट सकता है बाथटब

पांच सितारा होटलों से जल्द बाथटब गायब हो सकते हैं। सिर्फ शॉवर बाथ की सुविधा होगी। अभी तक बाथटब पांच-सितारा होटलों में अनिवार्य सुविधा है।भारत के होटलो में यह बदलाव ग्लोबल ट्रेंड को देखते हुए हो रहा है। बाथटब हटने से जल संरक्षण भी होगा। आंकडे के मुताबिक बाथ टब में एक व्यक्ति के स्नान से करीब 370 लीटर पानी का नुकसान होता है, वहीं शॉवर बॉथ से सिर्फ 70 लीटर में काम चल जाता है। होटल कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि बाथ टब हटने से बाथरूम
» Read more