दिलचस्प न्याय: तकिए से मुंह दबाकर की पत्नी की हत्या करने पर जज ने प्यार में किया मानकर किया रिहा

स्कॉटलैंड के आयरशायर में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को रिहा करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पत्नी की हत्या करने वाले पति को जज ने माफी देते हुए रिहा कर दिया है। जज ने इस घटना को एक्ट ऑफ लव बताया है। इससे पहले आरोप पति को अक्टूबर में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। आरोपी पति को करीब एक साल और 4 महीने जेल की सजा काटने के बाद रिहा किया गया है। आरोपी ने सजा मिलने के बाद रिहाई की मांग की
» Read more