Padmavat Movie Release Protest: राजनीति नहीं चली तो जाटों को टक्कर देने के लिए बना ली करणी सेना, पैदाइश पर भी है विवाद

संजय लीला भंसाली निर्देशित बॉलीवुड फिल्म पद्मावत के विरोध की आंच में कई राज्य झुलस रहे हैं। इस विरोध की अगुआई ‘करणी सेना’ नाम का संगठन कर रहा है। ध्यान देंगे तो आप पाएंगे कि पूरे उत्तर भारत में फिल्म के विरोध में जितने भी मिलते-जुलते नामों के संगठन मैदान में हैं, सभी के लिए ‘करणी सेना’ नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। पद्मावत के खिलाफ जो संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमें श्री राजपूत सभा, जौहर स्मृति संस्थान और महिला संगठन जौहर क्षत्रााणी मंच आदि प्रमुख हैं। इनमें से
» Read more