मध्य प्रदेश: 14 साल में पहली बार चार म्युनिसिपैलिटीज में कांग्रेस से हारी बीजेपी

मध्य प्रदेश में पिछले 14 सालों से सत्तारूढ़ बीजेपी को शनिवार को उस वक्त जोरदार झटका लगा जब कांग्रेस ने छह में से चार म्युनिसिपैलिटीज (नगर पालिका) में जीत हासिल की। कांग्रेस साल 2003 के बाद पहली बार यानी पिछले 14 सालों में पहली बार इन चार म्युनिसिपैलिटीज को बीजेपी से छीनने में कामयाब रही। कांग्रेस ने धार, बारवानी, राघोगढ़ और मनावर म्युनिसिपैलिटीज बीजेपी से झटकी। बीजेपी केवल सेंधवा और पीथमपुर में ही जीत सकी। वहीं 13 नगर परिषदों में सात पर बीजेपी ने जीत हासिल की और पांच पर
» Read more