डीयू: राष्ट्पति के कैंपस में आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी
दीक्षांत संबोधन में पहुंचे राष्ट्रपति के निर्देश के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन ने स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया को गति दे दी है। हालांकि कई शिक्षक गुट ने इसे नाकाफी और अदालत में बचाव का हथकंडा बताया है। बहरहाल ज्यादातर तदर्थ शिक्षकों में इसे लेकर खुशी है। सनद रहे कि 18 नवंबर को डीयू के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान डीयू के शिक्षकों ने रोजगार अधिकार शृंखला बनाकर खाली पड़े पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति के लिए महामहिम से अपील की थी।
» Read more