सिर्फ सोशल मीडिया पर मनाया जाता है पर्यावरण दिवस
मैं एक आम आदमी हूं मुझे प्रदूषण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी नहीं है, पीएम एसपीएम क्या है मैं नहीं जानता लेकिन मैंने देखा है कि पहले पिता जी कहते थे, सुबह उठ कर सैर करो सुबह की हवा ज्यादा फायदेमंद होती है और अब स्कूलों के शिक्षक कहते हैं सुबह सैर पर मत जाना सुबह हवा ज्यादा जहरीली होती है। यानी कुछ तो बदला है और यह आम आदमी भी समझ सकता है। ये बातें जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘कड़वी हवा’ के निर्देशक नील माधव पांडा ने
» Read more