ये रहे लहसुन छीलने के पांच आसान तरीके
दाल में तड़के से सब्जी के स्वाद के पीछे एक चीज होती है। वह है- लहसुन। यह दिखने में छोटा भले हो, लेकिन काम बहुत बड़ा करता है। खाने में जायका ऐसा लाता है कि लोग अंगुलियां चांटते रह जाते हैं। मगर जब इसे छीलना होता है, तो अच्छे-अच्छे कारीगर काफी वक्त लगा देते हैं। ऐसे में Jansatta.com पर जानिए कम वक्त में आसानी से लहसुन छीलने के पांच आसान तरीके। 1- तरीकों पर बात करें, उससे पहले ध्यान रखें कि लहसुन साफ-सुथरे हों। बड़े आकार के हों और सूखे
» Read more