मोदी सरकार ने वापस लिया अडानी समूह को भेजा नोटिस, महंगा इंपोर्ट दिखाने का था आरोप

राजस्व-आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के न्यायिक प्राधिकारी, केवीएस सिंह ने अडानी समूह की फर्म को भेजे गए दूसरे कारण बताओ नोटिस को रद्द कर दिया है। समूह पर आयातित ऊर्जा उपकरण को 380 फीसदी महंगा दिखाने का आरोप था। मामले में अडानी एंटरप्राइजेज की महाराष्ट्र ईस्टर्न ग्रिड पावर ट्रांसमिशन कंपनी लि. (MEGPTCL), इलेक्ट्रोजेन इंफ्रा FZE, UAE (EIF) और अहमदाबाद की पीएमसी प्रोजेक्ट्स (भारत) प्राइवेट लि पर ऊर्जा व इंफ्रास्ट्रक्चर मद में आयात सामन की घोषित वैल्यू को 1,493.4 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का आरोप था। 18 अक्टूबर को दिए आदेश में
» Read more