छठ पर्व: स्टेशन के बाहर बेहतर इंतजाम लेकिन समय से नहीं आ रहीं ट्रेन

छठ पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बारातियों के स्वागत जैसा इंतजाम हैं। वहीं 13 से 14 घंटों की देरी से चल रही टेÑनों ने छठ का उपवास करने जा रहीं महिलाओं के उत्सव और उल्लास पर पलीता लगा दिया। वे पूजा उपवास शुरू होने के वक्त तक घर न पहुंच पाने की बेचैनी में घंटों की प्रतीक्षा और थकान से घिरी अपना रोष व्यक्त कर रही थीं। जबकि समय पर चल रही टेÑनों में किसी भी तरह बैठकर या
» Read more