मध्य प्रदेश: पारम्परिक हिंगोट युद्ध में 36 लोग हुए घायल, 3 की हालत गम्भीर
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में धार्मिक परंपरा से जुड़े हिंगोट युद्ध के दौरान शुक्रवार रात 36 लोग घायल हो गए। हिंगोट दरअसल आंवले के आकार वाला एक जंगली फल है। फल का गूदा निकालकर इसे खोखला कर लिया जाता है। फिर इसमें कुछ इस तरह बारूद भरा जाता है कि आग लगते ही यह किसी अग्निबाण की तरह तेजी से निकल पड़ता है। देपालपुर क्षेत्र के एक आला पुलिस अफसर ने शनिवार को बताया कि यह रिवायती जंग इंदौर से करीब 55 किलोमीटर दूर गौतमपुरा कस्बे में हुई। उन्होंने
» Read more