दीपिका पादुकोण की शिकायत पर एक्शन में सूरत पुलिस, ‘पद्मावती’ रंगोली नष्ट करने पर करनी सेना और VHP के सदस्य गिरफ्तार

विवादों में रही फिल्म पद्मावती की थीम पर बनाये गये एक रंगोली को कथित रूप से नष्ट करने पर सूरत पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में चार करनी सेना और एक विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य शामिल है। पुलिस ने 16 अक्टूबर को सूरत के एक मॉल में आर्टिस्ट करन के और राहुल राज द्वारा उमरा इलाके में बनाई गई एक रंगोली को नष्ट करने पर FIR दर्ज की थी। पुलिस के पास सबूत के रूप में एक वीडियो मौजूद था जिसमें कुछ लोग रंगोली
» Read more