बोफर्स मामला जासूस हर्शमैन के दावों पर विचार करेगी सीबीआइ
सीबीआइ ने बुधवार को कहा कि वह निजी जासूस माइकल हर्शमैन के दावों के अनुरूप बोफर्स घोटाले के ‘तथ्यों व परिस्थितियों’ पर विचार करेगी। हर्शमैन ने आरोप लगाया कि दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी की अगुआई वाली सरकार ने उसकी जांच में रोड़े अटकाए थे। अमेरिका स्थित निजी जासूसी एजंसी ‘फेयरफैक्स’ के अध्यक्ष हर्शमैन ने हाल में टीवी चैनलों को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि राजीव गांधी को जब स्विस बैंक खाते ‘मोंट ब्लैंक’ के बारे में पता चला था तो वह काफी ‘गुस्से में थे।’ निजी जासूसों के
» Read more