ताजमहल पर बहस में अब कूदे बीजेपी सांसद विनय कटियार, बोले-वहां शिवलिंग हटाकर बना दी मजार
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को लेकर जारी विवाद में ताजा नाम बीजेपी सांसद विनय कटियार का जुड़ गया है। कटियार ने दावा किया है कि आगरा में स्थित ताजमह हिन्दू मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। विनय कटियार ने कहा, “मुगलों ने हमारे देव स्थानों को तोड़ने का काम किया। ताजमहल हिन्दू मंदिर है, वहाँ देवी-देवताओं के सारे चिह्न हैं। वहाँ ऊपर से पानी टपकता है जो शिव लिंग पर टपकता था, उस शिव लिंग को हटाके वहाँ मज़ार बना दी।” इससे पहले उत्तर प्रदेश के सरधना
» Read more