दीपावली के बाजार से खरीदार नदारद, ज्यादातर लोग विंडो शॉपिंग कर केवल जरूरत के सामान की ही कर रहे खरीदारी
दिवाली में सिर्फ एक दिन बचा है और राजधानी के बाजारों से खरीददार नदारद ही है। बाजारों में अब जो थोड़ा बहुत रश दिखाई दे भी रहा है, वो लोग या तो मिठाईयां खरीद रहें हैं या गिफ्ट आइटम। दिल्ली के दुकानदारों का मानना है कि इस तरह की फीकी दिवाली उन्होंने कभी देखी ही नहीं है। दिवाली का यह समय बिक्री के लिहाज से पूरे साल का सबसे उच्च समय होता है। लेकिन इस बार राजधानी के बाजारों की हालत खराब है। दुकानदारों की माने तो बाजार में दिवाली
» Read more