नृत्यः पुराने किले की प्राचीर से ‘एकला चलो
राजधानी दिल्ली में साहित्य कला परिषद की ओर से आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित नृत्य समारोह है-पुराना किला नृत्य समारोह। इसमें इस वर्ष संतोष नायर, गुरु सरोजा वैद्यनाथन, गुरु किरण सहगल, गुरु कुमुदिनी लाखिया और गुरुवनश्री राव की रचनाओं को प्रस्तुत किया गया। पुराने किले के प्रांगण में हुए समारोह का आगाज संतोष नायर और साध्या समूह के कलाकारों से हुआ। संतोष नायर की नृत्य परिकल्पना द्युत क्रीड़ा थी। नृत्य में महाभारत के कौरव और पांडवों के बीच के लंल को पद व अंग संचालन के जरिए बखूबी दर्शाया गया। नृत्य
» Read more