दोषी साबित हुआ नाबालिग, मोदी के कार्यक्रम में रखा था बम, सिमी से था जुड़ाव
बिहार की राजधानी पटना और बोधगया में साल 2013 में हुए बम धमाकों के लिए नाबालिग अभियुक्त को दोषी पाया है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की प्रिसाइडिंग अफसर दिव्या मिता ने बुधवार (11 अक्टूबर) को नाबालिग को दोनों मामलों के लिए तीन साल सुधार गृह में रखने का आदेश दिया। बोधगया में सात जुलाई 2013 को सिलसिलेवार बम धमाकों में किसी की जान नहीं गयी। बोधगया में रखे गये 13 में से 10 बमों विस्फोट हुआ था। पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को तब बीजेपी के प्रधानमंत्री पद
» Read more