गौरी लंकेश मर्डर केसः HC ने कहा, विरोध को कुचलने का ट्रेंड खतरनाक, लिब्रल सोच वालों की समाज में नहीं बची जगह

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा है कि विरोध को कुचलने का ट्रेंड खतरनाक है। यह देश के लिए कलंक जैसा है। कोर्ट के यह भी कहा कि देश में उदार ख्यालों और मतों की कोई इज्जत नहीं है। जस्टिस एससी धर्माधिकारी और विभा कनकावड़ी की डिविजन बेंच ने ये बातें एक याचिका की सुनवाई के दौरान कहीं, जो कि डॉक्टर-लेखक नरेंद्र दाभोलकर और लेफ्ट नेता गोविंद पानसरे के परिजनों ने दी थी। उन्होंने इसमें कोर्ट से दोनों की हत्याओं के मामले
» Read more