सौर घोटाला मामले में बरी हुए ओमन चांडी, कहा- पता था, ऐसा ही होगा
सौर घोटाला मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिए जाने संबंधित बेंगलुरू की एक अदालत के शनिवार के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। बेंगलुरू के अतिरिक्त नगर सिविल एवं सत्र न्यायालय ने बेंगलुरू स्थित कारोबारी एम.के. कुरुविला द्वारा दाखिल मामले में चांडी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को समाप्त रद्द कर दिया। कुरुविला ने दावा किया था कि उन्हें 2011-12 में 1.35 करोड़ रुपये का नुकासान हुआ था, क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों
» Read more