विवादों में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी: गरबा देखने गई तो छात्राओं को हॉस्टल में नहीं दी एंट्री, बाहर गुजारनी पड़ी रात
पिछले हफ्ते यहां बगैर इजाजत गरबा देखने गई सात छात्राओं को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रावास प्रशासन ने पहले तो रात भर हॉस्टल से बाहर रहने का विवादास्पद दंड दिया। अब इन लड़कियों को हॉस्टल के कमरे खाली कर डॉर्मिटोरी में जाने का फरमान सुना दिया गया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने 6 अक्टूबर (शुक्रवार) को “भाषा” से कहा, “सभी सात छात्राओं को हॉस्टल के कमरे छोड़ कर डॉर्मिटोरी (बड़ा कमरा जहां कई लोगों के सोने की व्यवस्था होती है) में जाना होगा। हॉस्टल में रहने
» Read more