नरेंद्र मोदी सरकार पर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा, पढ़ें क्यों कहा- हद है थेथरई की!
आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी व मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास का गुस्सा केंद्र सरकार पर फूटा है। मुंबई में मची भगदड़ के बाद सत्ताधारी बीजेपी ने पिछली सरकारों पर दोषारोपण किया तो विश्वास ने ट्विटर पर भड़ास निकाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘वास्कोडिगामा’ बताते हुए विश्वास ने आरोप लगाया कि वह हर नाकामी का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ देते हैं। विश्वास ने ट्वीट में लिखा, ”अजीब वास्कोडिगामा है हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है। भाई आपको क्या लहर गिनने के लिए पतवार दी
» Read more