मोदी के इस मंत्री ने अपने हाथों से साफ की पान और गुटखे की पीक से रंगी दीवारें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा को एक नये मुकाम पर ले जाते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री अलफोंस कन्नथानम ने पान और गुटखे की पीक से रंगी दीवारों को बुधवार (27 मई) को अपने हाथों से साफ किया। मंत्री ने सेंट्रल दिल्ली के जनपथ मार्केट में एक स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए दीवारों को पहले पानी से साफ किया और फिर अपने हाथों में डिटरजेंट लेकर साफ किया। उस दौरान उनके कर्मचारी दीवार साफ करने के लिए उनके लिए ब्रश की व्यवस्था करने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
» Read more