मानव ढाल बनाए जाने से पहले फारूक डार ने डाला था वोट, जांच में खुलासा

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आर्मी के द्वारा ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जाने ले पहेल फारूक डार वोट डालकर आया था। न्यूज पोर्टल ग्रेटर कश्मीर के मुताबिक इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट में कहा गया है, “फारूक डार ने अपने गांव के करीबी पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया था। मतदान करने के बाद फारूक हिलाल अहमद मैगेरी के साथ गमपोरा में शोक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गया।” बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में श्रीनगर संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव के
» Read more