कश्मीर: उड़ी में बड़ी साजिश नाकाम, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

कश्मीर के उड़ी में सुरक्षा बलों ने रविवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए। इस दौरान एक जवान और तीन लोग भी घायल हुए। मारे गए आतंकवादियों की साजिश सैन्य शिविर पर हमला करने की थी। उधर पाकिस्तान की गोलीबारी के कारण बालकोट सेक्टर में दो जवान घायल हो गए जबकि बारामूला में हुए हथगोले हमले के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इस हथगोले हमले के दौरानविशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ने चौकसी दिखाई और वाहन में फेंके गए विस्फोटर को दूर फेंक दिया। इससे कई जानें बच गर्इं।
» Read more