आगरा: असमी महिला को विदेशी बताकर ऐतिहासिक स्थल में घुसने से रोका, वीडियो आया सामने

दिल्ली में रहने वाली मंजीत चानू जब अपने दोस्तों के साथ आगरा घुमने का प्लान बना रही थी तो उसने कभी नहीं सोचा था कि अपने देश में ही उसे विदेशी घोषित कर दिया जाएगा। मंजीत चानू पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ आगरा के एतमाद उद दौला मकबरे में घुमने गई तो वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे वहां एंट्री नहीं दी। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि वह एक विदेशी महिला है और उसे इस टिकट के आधार पर मकबरे में एंट्री नहीं दी जा सकती है। एतमाद उद दौला के
» Read more