ओड़ीशा में मिड डे मील खाने से 230 बच्चे बीमार
ओड़ीशा में मलकानगिरि और कालाहांडी जिलों के विभिन्न स्कूलों में कथित तौर पर मध्याह्न भोजन खाने के बाद 150 लड़कियों सहित कुल 230 बच्चे बीमार पड़ गए। समेकित जनजातीय विकास एजंसी (आइटीडीए) के परियोजना प्रशासक रामकृष्ण गोंड ने बताया कि मलकानगिरि जिले में चित्रकोंडा इलाके के बाडपाडा में सरकारी आवासीय स्कूल की करीब 150 छात्राएं बीमार पड़ गर्इं। ये लोग कथित तौर पर सुबह का नाश्ता करने के बाद बीमार पड़े। गोंड ने बताया कि जनजातीय आवासीय स्कूल की पीड़ित छात्राओं को फौरन एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। घटना
» Read more