कविता कृष्णन ने ट्वीट की सेना के खिलाफ पुराने प्रदर्शन की फोटो, एक शख्स का जवाब देख भड़क गईं लेफ्ट नेता
ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमन एसोसिएशन की सेक्रेटरी और सीपीएम (एमएल) पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कुछ महिलाएं एक बैनर लिए खड़ी हैं, जिसमें लिखा हैं, ‘भारतीय सेना हमारा बलात्कार करती है।’ ट्वीट में कविता कृष्णन लिखा, ‘डीएस हुडा इंडियन एक्सप्रेस ऑनलाइन में लिखे एक लेख में आपने दावा किया ‘Meira Paibis’ आर्मी का आदर करता है। जम्मू-कश्मीर कोएलिशन सिविल सोसाइटी भी ऐसा करती है। क्या ये सम्मान की तरह दिखता है?’ तस्वीर में जो महिलाएं नजर आ रही
» Read more