Apple की नई सीरीज का Iphone X आज होगा लॉन्च, डुअल कैमरे के अलावा ये हो सकते हैं खास फीचर्स

Apple कैलिफोर्निया में आज अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कैलिफोर्नियां में एप्पल आज Iphone X लॉन्च करेगी। इसके अलावा Iphone 8 और Iphone 8 Plus भी लॉन्च किए जा सकते हैं। ऐसा पहली बार है जब एप्पल बिना नंबर के आईफोन का नाम रखने वाली है। पहले कंपनी ने Iphone 5c लॉन्च किए थे। अब तक इस फोन के बारे में सामने आए लीक्स के मुताबिक इसके फीचर्स की बात करें तो इसका भी सबसे खास फीचर डिस्प्ले ही होगा। इसमें बेजल लेस डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसके डिस्प्ले की क्वालिटी
» Read more