कहानी- रतन गाइड का देश दर्शन

इए हुजूर, आइए। आपकी सेवा में रतन गाइड हाजिर है। किले का चप्पा-चप्पा जानता है, रतन गाइड। पूरी हिस्ट्री बताएगा, साहब। रतन गाइड के बिना आप किले में क्या देखेंगे? क्या जान पाएंगे? खंडहर भी बोलते नजर आएंगे, आपको मेरे साथ। पूरा जमाना देखें, मेरे साथ। इतनी दूर से आए हैं, सैंकड़ों रुपए खर्च करके, पांच रुपए रतन गाइड को दे देंगे तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा, रतन गाइड का भूखा पेट भर जाएगा। आपको दुआ देगा। वो वो बातें बताएगा कि आप किले को नहीं भूलेंगे, रतन गाइड
» Read more