रोहिंग्या मुसलमान: म्यांमार में पीएम मोदी ने आंग सान सू के साथ उठाया रोहिंग्या रिफ्यूजियों का मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार की सुप्रीम लीडर आंग सान सू की के साथ रोहिंग्या मुसलमानों का मु्द्दा उठाया और उम्मीद जताई कि म्यांमार की सरकार इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालेगी। म्यांमार की नेता आंग सान सू की के साथ साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि हम म्यांमार के राखिन प्रांत में चल रही जातीय हिंसा को लेकर म्यांमार सरकार की चिंता से इत्तफाक जताते हैं और उम्मीद करते हैं इस मामले में सभी पक्ष मिलकर एक हल निकालेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि राखिन प्रांत में
» Read more