संपत्ति का ब्योरा देने में दिखने लगी केंद्रीय मंत्रियों की कोताही

भाजपानीत गठबंधन की सरकार ने जब केंद्र में सत्ता संभाली थी, तब जोर-शोर से यह एलान किया गया कि प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्री और अफसर अपनी संपत्ति का ब्योरा हर साल सार्वजनिक करेंगे। लेकिन समय गुजरने के साथ ही, जरूरी करार दिए गए इस नियम के अनुपालन में अफसरों की कौन कहे, मंत्रियों की रुचि घटती चली गई। पारदर्शिता तय करने वाले गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों (आचार संहिता) की धज्जियां इस बार जमकर उड़ाई गई हैं। केंद्रीय कैबिनेट के 72 मंत्रियों में से इस साल सिर्फ 11
» Read more