साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल : मुस्लिमों ने हनुमान मंदिर के लिए दान की जमीन

साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए यहां 34 वर्षीय एक मुस्लिम व्यक्ति ने हनुमान मंदिर के लिए अपनी जमीन दान में दी है। श्योपुर के सब-डिविजनल आर बी सिंडोसकर ने बताया, ‘श्योपुर के वॉर्ड नंबर-एक में रहने वाले जावेद अंसारी ने अपनी बगवाज गांव स्थित जमीन का एक हिस्सा वहां के ‘इमली वाले हनुमान मंदिर’ समिति को हाल में दान में दी है। दान दी गई यह जमीन करीब 1905 वर्ग फुट है। उन्होंने बताया, ‘जावेद अंसारी ने अपने स्वामित्व की भूमि में से हनुमान मंदिर के लिए जमीन
» Read more