बिहार- नीतीश की विधायक का बेटा कातिल करार, साइड नहीं देने पर की थी निर्दोष की हत्या

बिहार के चर्चित रोडरेज केस में गया की जिला अदालत ने रिकॉर्ड समय 15 महीने 23 दिन में फैसला सुनाते हुए जदयू विधायक (एमएलसी) मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव को हत्या का दोषी करार दिया है। 6 सितंबर को सजा का एलान किया जाएगा। पिछले साल 7 मई को रॉकी ने आदित्य सचदेवा नाम के युवक की तब हत्या कर दी थी, जब उसने रोड पर उसे साइड नहीं दिया था। ये लोग बोधगया से गया लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे रॉकी ने
» Read more