राजनीतिः शहरी खेती की तजवीज
ती को तकनीक से जोड़ने में मिसाल कायम कर चुके इजराइल ने यह दिखाया है कि शहर का कोई भी कोना हो, वहां खेती मुमकिन है। छतों पर, दीवारों पर, सार्वजनिक भवनों (स्कूलों, थिएटर आदि) और यहां तक कि सड़कों के बीच और रेल पटरियों के बगल में भी। बेशक, शहरी खेती परंपरागत खेती की जगह नहीं ले सकती, लेकिन इसकी पूरक बन सकती है। जब इधर पहले टमाटर-प्याज के दाम आसमान पर पहुंचे, तो देश का शहरी वर्ग इससे सबसे ज्यादा आहत दिखाई दिया। यह वर्ग तब जरा भी
» Read more