के सी त्यागी ने दिए संकेत, केन्द्र की NDA सरकार में शामिल होगी JDU
बिहार में तकरीबन चार साल पहले NDA से गठबंधन तोड़ने वाली जदयू ने पिछले महीने वापस BJP से गठबंधन कर बिहार में सरकार बना ली। लेकिन NDA से अपने आपको अलग करने के बाद जदयू वापस NDA में शामिल होने जा रही है। आज इस बात का खुलासा एक टीवी चैनल से बात करते हुए (जदयू) के महासचिव के सी त्यागी ने खुद किया। त्यागी ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि जद यू की 19 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में NDA में शामिल होने का औपचारिक निर्णय ले लिया जायेगा। बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये के केन्द्र से विशेष
» Read more