Asian Games 2018: पिता रिक्शा चालक, मां तोड़ती हैं चाय के पत्ते; बेटी ने गोल्ड मेडल जीत रच दिया इतिहास
पश्चिम बंगाल का जलपाईगुड़ी शहर बुधवार (29 अगस्त) को जश्न में डूबा था। हर जगह यहां के रिक्शा चालक की बेटी स्वप्ना बर्मन के चर्चे थे। 18वें एशियाई खेलों में बर्मन ने गोल्डन मेडल जो जीत लिया था। इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी खेलों में उन्होंने हेप्टाथलन स्पर्धा में सोने का तमगा अपने नाम किया। ऐसा कर वह भारत की पहली महिला बन गईं, जिन्होंने इस स्पर्धा में गोल्ड जीता। उन्होंने सात स्पर्धाओं में कुल 6026 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। लेकिन स्वप्ना के लिए यह राह इतनी
» Read more