कुंबले, अजहर के लिये पितातुल्य थे अजित वाडेकर, तेंदुलकर बोले- मुझ पर रहा गहरा प्रभाव
मोहम्मद अजहरूद्दीन और अनिल कुंबले के कैरियर को उनके मैनेजर रहते संजीवनी मिली थी और उन्हीं ‘पितातुल्य’ अजित वाडेकर को खोने पर उन्होंने दुख जताया है जबकि सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान का उन पर गहरा प्रभाव था। भारत को 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में जीत दिलाने वाले वाडेकर का लंबी बीमारी के बाद कल मुंबई में 77 बरस की उम्र में निधन हो गया । तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ अजित वाडेकर सर के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूं ।
» Read more