BCCI सचिव ने 110 दिन में लिया 25 लाख रुपये का टीए/डीए, फीफा भी नहीं देता इतना पैसा
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने (टीए ,डीए) के तहत 25 लाख रुपए खर्च होने का दावा किया, जिसके अनुसार उन्होंने 110 दिन के दौरान यह पैसे खर्च किए। बीसीसीआई ट्रेवल पॉलिसी के अंतर्गत भारत से बाहर जाने वाले पदाअधिकारियों को बोर्ड 750 डॉलर प्रतिदिन तो वहीं भारत में किसी दूसरी जगह जाने पर 20 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पैसे देती है। वहीं विदेश जाने वाले कार्यकारी सहायक को (टीए, डीए) के रूप में 350 डॉलर प्रति दिन के हिसाब से खर्च दिया जाता है। हाल ही
» Read more