राजस्थान में वसीम खान के नाम से खेला, मुंबई टी20 लीग में बना अख्तर शेख? होगी जांच
मुंबई टी20 लीग में क्रिकेटर विवादों में फंसा गया है। कारण उसके दो नाम और अलग-अलग पहचान बने हैं। राजस्थान में वह वसीम खान बन कर खेला था, जबकि मुंबई के इस टूर्नामेंट में वह नॉथ मुंबई पैंथर्स टीम में अख्तर शेख बन कर खेल रहा है। ऐसे में उसकी असल पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। क्रिकेटर के बारे में अन्य जानकारी मिलने पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने इस मामले में जांच कराने का फैसाला लिया है। एमएसीए अब यह पता लगाएगी कि आखिर
» Read more