आईपीएल में नेपाल को पहली बार मिली एंट्री, दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल हुए 17 साल के संदीप लैमिचाने
संदीप लैमिचाने आईपीएल करार हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गये। दिल्ली डेयरडेविल्स ने रविवार को हुई दूसरे चरण की खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें खरीदा। संदीप आईपीएल नीलामी में शामिल एकमात्र नेपाली खिलाड़ी थी। इस 17 वर्षीय क्रिकेटर को उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये में खरीदा गया। इस लेग स्पिनर ने 2016 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे नेपाल आठवें स्थान पर रहने में सफल रहा था। संदीप ने छह मैचों में 17 की औसत और 4.67 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिये
» Read more