पंकज आडवाणी ने जीता करियर का 17वां विश्व खिताब

भारत के दिग्गज क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने आज यहां आईएसएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में इंग्लैंड के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी माइक रसेल को हराकर अपने करियर का 17वां विश्व खिताब जीता। आडवाणी ने रसेल को 6-2 (0-155, 150-128, 92-151, 151-0, 151-6, 151-0, 150-58, 150-21) से हराया और इस तरह से 150-से अधिक फ्रेम में अपना खिताब बचाये रखा। उन्होंने पिछले साल बेंगलुरू में भी खिताब जीता था। भारतीय खिलाड़ी की बेस्ट आफ 11 प्रारूप में शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा रसेल ने 155 के शानदार ब्रेक के साथ शुरू में बढ़त
» Read more