देर रात जब सौरव गांगुली के कमरे में कोई चाकू लेकर घुस आया था, बुरी तरह डर गए थे दादा
क्रिकेट की दुनिया में सौरव गांगुली दादा थे। प्यार से सब उन्हें दादा कहते भी थे। उन्होंने कई बार दादागिरी दिखाई भी। लेकिन एक बार उनके कमरे में कोई चाकू लेकर घुस आया था। डर के मारे वह भीगी बिल्ली बन गए थे और तब उनका चेहरा देखने लायक था। गांगुली से जुड़ा यह किस्सा कम ही लोग जानते होंगे। एक टीवी शो में इसे फॉर्मर क्रिकेटर सबा करीम ने बताया था। हुआ यूं था कि टीम इंडिया मैच के सिलसिले में कर्नाटक गई थी। खिलाड़ी उस दौरान होटल में ठहरे
» Read more