क्या ये क्रिकेटर फिर बनेंगे बेशकीमती!
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) कमाई और खिलाड़ियों पर खर्च को लेकर अक्सर खबरों में बना रहता है। सोमवार को इस लीग के मीडिया अधिकारों की बोली भी रेकॉर्ड लगी। अपने दस साल के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद अगले साल यानी 11वें संस्करण की शुरुआत नए तौर से खिलाड़ियों की बोली के साथ होगी। मीडिया अधिकारों की नई बोली से बीसीसीआइ को आइपीएल के एक मैच से लगभग तीन गुना ज्यादा फायदा होगा। इस मुताबिक अगले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की बोली के दौरान फिर से उन्हें रेकॉर्ड पैसा मिलने के
» Read more