हमास के चंगुल से छुड़ाए गए बंधक की दास्तान, परिजनों ने बताया ‘चमत्कार’

बीते शनिवार को सेंट्रल ग़ज़ा में हमास के कब्ज़े से नाटकीय तरीक़े से छुड़ाए गए चार बंधकों में से एक बंधक के पिता माइकल कोज़लोव कहते हैं, “उन्हें फुसफुसाकर बोलने के लिए मजबूर किया गया था.” रशियन इसराइली एंद्रे के परिजनों के लिए इसराइली स्पेशल फ़ोर्स की ‘डायमंड’ कोडनेम से चलाए गए अभियान के नतीजे किसी ‘चमत्कार’ से कम नहीं थे. बीबीसी से बात करते हुए यूजेनिया और माइकल कोज़लोव ने अपने बेटे की रिहाई की जानकारी मिलने और आठ महीने तक जिन कठिनाई का सामना किया, उसके बारे में
» Read more