भारत ने उठाया एक कदम… और देखते ही देखते 3 देशों को लग गई मिर्ची, 2 हैं मौन मगर 1 ने दे दी धमकी,

भारत ने मध्य एशिया में अपनी धाक और बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह को 10 सालों के लिए अपने कंट्रोल में ले लिया है. इसके लिए भारत ने सोमवार को ईरान का साथ करार किया. चाबहार स्थित शाहिद बेहश्ती बंदरगाह टर्मिनल के परिचालन का कंट्रोल मिलने से भारत को मध्य एशिया के साथ कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. भारत के इस कदम से एक साथ तीन देश तिलमिला उठे हैं. चाबहार पोर्ट का कंट्रोल मिलने से पाकिस्तान, चीन और अमेरिका में खलबली
» Read more