पाकिस्तान से कोई भी चिट्ठी भारत नहीं आएगी, डाक और पार्सल सर्विस अस्थायी रूप से रोकी गई

पाकिस्तान से अब कोई भी चिट्ठी भारत नहीं आ पाएगी. मोदी सरकार ने पाक पर एक और वार किया है, जिसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है. भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली सभी श्रेणियों की इनबाउंड डाक और पार्सल सेवाओं को फिलहाल के लिए निलंबित करने का बड़ा फैसला लिया है. ये निलंबन हवाई और ज़मीनी दोनों मार्गों से लागू होगा. यानी अब पाकिस्तान से कोई भी चिट्ठी, पार्सल या कोरियर भारत नहीं भेजा जा सकेगा चाहे वो एयर रूट हो या सरफेस रूट से. पानी में
» Read more