USAID ने 2024 में 750 मिलियन डॉलर के 7 प्रोजेक्ट्स में किए फंड’, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट से खुलासा

USAID फंडिंग मामले को लेकर भारत में सियासी घमासान जारी है. इस बीच अब वित्त मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि वित्तिय वर्ष 2023-24 में अमेरिकी एजेंसी USAID के 7 प्रोजेक्ट भारत में चल रहे हैं. इन सभी 7 प्रोजेक्ट का कुल बजट 750 मिलियन डॉलर है. जिसमें USAID का हिस्सा 97 मिलियन डॉलर (करीब 825 करोड़) का है. फाइनेंस मिनिस्ट्री की एनुअल रिपोर्ट में बताया गया, “वर्तमान में USAID द्वारा भारत सरकार के साथ साझेदारी में कुल 750 मिलियन डॉलर (लगभग) के बजट वाले 7 प्रोजेक्ट चल
» Read more