विपक्ष तय नहीं कर सकता… ऑपरेशन सिंदूर और संसद में चल रहे हंगामे पर रिजिजू का बयान

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान चल रहे हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चर्चा के दौरान विपक्ष से कौन बोलेगा यह सरकार तय नहीं कर सकती है और सरकार से कौन बोलेगा, यह विपक्ष तय नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि सारे मुद्दे हमने सुने और उस पर विचार करेंगे लेकिन एक साथ सब पर चर्चा नहीं हो सकती है. पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चचा होगी और अगले विषय के बारे में बाद में तय किया जाएगा.
» Read more