Sabarmati Ex. Derail: कानपुर रेल हादसे में साजिश… पटरी पर रखी थी ये चीज; साबरमती डिरेल होने की IB करेगी जांच

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा टल गया। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया। अभी तक घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन द्वारा राहत और बहाली का कार्य जारी है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को कानपुर ले गईं। आईबी और यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई
» Read more