“मैं डर गया था, हां सीट बदली…”: मिहिर शाह के कबूलनामे में भी खुला रखा बचने का रास्ता,

मुंबई: वर्ली हिट एंड रन केस मामले में मिहिर की गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी मिहिर शाह ने जुहू बार से वापस बोरीवली और फिर मरीन ड्राइव जाकर वर्ली की तरफ आने की बात कबूल की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाजी अली के पास मिहिर ने ड्राइवर से सीट बदलकर कार खुद चलाने लगा था. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने भी ये कबूल किया है कि ड्राइविंग सीट पर वही था. सूत्रों के मुताबिक, मिहिर शाह ने अपना जुर्म जरूर कबूल लिया है, लेकिन इस कबूलनामे में
» Read more