धमनियों में क्यों चिपक जाता है बेरहम कोलेस्ट्रॉल, कब हार्ट पर आने लगती है आंच, कैसे निकले इस झंझट से, जानें सब कुछ,

Sticky Cholesterol Effects on Heart: अक्सर आपने सुना होगा कि हाई कोलेस्ट्रॉल हो गया. जब भी हाई कोलेस्ट्रॉल की बात होती है तो इसका मतलब होता है कि खून में कई तरह के कोलेस्ट्रॉल में से कुछ विलेन कोलेस्ट्रॉल की मात्रा का बढ़ना. यह कोलेस्ट्रॉल है एलडीएल यानी लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन. यही वो बेरहम कोलेस्ट्रॉल है जो खून की धमनियों की दीवारों पर चिपकने लगता है जिसके कारण खून का फ्लो कम हो जाता है और हार्ट खून को शरीर के सभी हिस्सों तक पहुंचाने में फोर्स से पंप नहीं कर
» Read more